Advertisement Carousel

Chhattisgarh Weather Update: कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़: रायपुर सहित 4 संभागों में शीत लहर चलने की चेतावनी, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि उत्तर की ओर से आ रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने अब छत्तीसगढ़ के चार संभाग में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। तो चलिए जानते हैं कि आपके संभाग में आज का मौसम कैसा रहेगा

छत्तीसगढ़ के चार संभाग में शीत लहर चलने की संभावना

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग (IMD) की माने तो उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं पर शीत लहर दर्ज की गई है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के चार संभाग में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग शामिल है। यानी कि लोगों को अभी ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है यानी की उन्हें आने वाले दिनों में कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ेगा।

ओस की बूंदे बन रही बर्फ

Chhattisgarh Weather Update:मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इतना ही नहीं अगले 24 घंटे में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मैनपाट का हाल तो ठंड से और बेहाल हो गया। यहां घास पर जमी ओस की बूंदे बर्फ में बदल रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां ठंड कितनी होगी।

Chhattisgarh Weather Update पिछले 24 घंटे में कैसा रहा छत्तीसगढ़ के पांच जिलों का तापमान

रायपुर- अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस

दुर्ग- अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस

बिलासपुर- अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस

अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस

जगदलपुर- अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस