छत्तीसगढ़ में बढ़ा सर्दी का सितम : मैनपाट में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे

Winter 2024

Chhattisgarh Weather Update रायपुर: भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों वाले राज्यों में पड़ रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड पर रही है. छत्तीसगढ़ में भी अब सर्दी ने पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है. बीते दिनों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों के ठंड में भी इजाफा हुआ है.

मैनपाट में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मैनपाट का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई है, जिससे लोगों को रास्ता ढूंढने में काफी मुश्किल हो रही है। हालांकि, धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिल रही है, लेकिन ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है।.

रायपुर में ऐसा रहा मौसम

Chhattisgarh Weather Update बुधवार को यहां दिन का तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा। माना एयरपोर्ट की तरफ न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 2.4 डिग्री कम था। शहर के अंदरूनी इलाकों के मुकाबले आउटर में ठंड ज्यादा रही।

Chhattisgarh Weather Update दुर्ग में रात का पारा 5.5 डिग्री कम

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मैदानी इलाकों दुर्ग संभाग सबसे ठंडा है। बुधवार को दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम था। दुर्ग जिले में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। हालांकि दिन का तापमान 27 डिग्री बना हुआ है। राजनांदगांव में भी दिन का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

You may have missed