Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना, मौसम रहेगा शुष्क, जानें आज का हाल

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6°C बलरामपुर और रामानुजगंज में रहा. आगामी तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में बीते दिनों मौसम शुष्क बना रहा और आगामी दिनों में भी ऐसा ही रहने की संभावना है. हालांकि, 13 मार्च को कुछ जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
रायपुर का मौसम पूर्वानुमान
Chhattisgarh Weather: राजधानी रायपुर में 11 मार्च को आकाश साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 22°C तक रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर, तापमान में होगी वृद्धि
Chhattisgarh Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में सक्रिय है. यह समुद्र तल से 5.8 और 9.6 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 13 मार्च तक वृद्धि होने की संभावना है.
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ प्रदेश के संभागों में संभावित तापमान
छत्तीसगढ़ प्रदेश में 11 मार्च 2025 के लिए मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सभी संभागों में तापमान में वृद्धि का अनुमान है. रायपुर संभाग में अधिकतम तापमान 37-39°C और न्यूनतम तापमान 21-23°C रहने की संभावना है. दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान 36-38°C और न्यूनतम तापमान 20-22°C तक रह सकता है. बिलासपुर संभाग में तापमान 34-36°C अधिकतम और 17-19°C न्यूनतम दर्ज हो सकता है. सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान 33-35°C और न्यूनतम तापमान 14-16°C तक रहने की उम्मीद है, जबकि बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान 35-37°C और न्यूनतम तापमान 18-20°C तक रह सकता है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि की संभावना है.