छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ कैंसिल, 4 के बदले रूट, फटाफट चेक करें अपनी गाड़ी की डिटेल

Chhattisgarh Train Cancelled दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आगामी 11 से 24 अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 36 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के कार्य के कारण उठाया गया है। इस कनेक्टिविटी के कार्य के चलते 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा और 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

Chhattisgarh Train Cancelled इससे छत्तीसगढ़ से हावड़ा रूट पर जाने वाले यात्रियों को खासा असर पड़ेगा। प्रमुख ट्रेनों में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

रद्द रहने वाली ट्रेनों के नाम:

  • 11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
  • 10 से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 एवं 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 एवं 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 और 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 और 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 एवं 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 एवं 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Chhattisgarh Train Cancelled यात्रियों को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रद्दीकरण और रूट परिवर्तन की जानकारी लें और उचित वैकल्पिक व्यवस्था करें। रेलवे ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया है और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात की है।

You may have missed