Chhattisgarh Teachers Recruitment: रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य में जल्द ही 5000 नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी.
Chhattisgarh Teachers Recruitment: मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से उनकी प्राथमिकता रही है कि विभाग की गहराई से समीक्षा की जाए और सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. सीएम ने बताया कि सरकार शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की नींव मानती है और उसी सोच के तहत सबसे पहले शिक्षा विभाग की एक गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस समीक्षा में सामने आया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात सही नहीं है. कई स्कूलों में छात्र तो ज्यादा हैं, लेकिन शिक्षक नहीं, और कई शहरी इलाकों में शिक्षक तो ज्यादा हैं लेकिन छात्रों की संख्या कम है.
Chhattisgarh Teachers Recruitment: सीएम ने स्पष्ट किया कि अब राज्य में कोई भी स्कूल ऐसा नहीं है, जहां शिक्षक बिल्कुल न हों. हालांकि, उन्होंने माना कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी अभी भी एक बड़ी चुनौती है. इसी असंतुलन को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने 5000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ भर्ती करना नहीं है, बल्कि सही जगह, सही शिक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करना है, ताकि हर बच्चे को समान शिक्षा मिल सके.
सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि शिक्षा सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित न रहे, बल्कि गुणवत्ता भी बढ़े. कई ऐसे गांव, जैसे इरकभट्टी, जहां स्कूल सालों से बंद पड़े थे, वहां अब फिर से पढ़ाई शुरू हो चुकी है. यह बदलाव शिक्षक और शिक्षा दोनों के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
Chhattisgarh Teachers Recruitment:
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत को सुधारने और शिक्षा को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए यह कदम काफी अहम माना जा रहा है. युवाओं को रोजगार मिलेगा, और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा.