छत्तीसगढ़ के इस शिक्षक का इस्तीफा हो गया Viral, गूगल पर Sunil Patel Resignation सर्च कर रहे लोग

Teacher Viral Resignation Letter: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक टीचर का इस्तीफा इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लैटर लिखने का तरीका पढ़कर लोग इसे शेयर कर रहें हैं. छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां शिक्षकों की कमी देखी जा रही वहीं दूसरी ओर मौजूदा शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़कर अधिक पैसे कमाने के लिए अलग- अलग मार्केटिंग के कामों की तरफ जा रहे हैं. जिस शिक्षक का इस्तीफा वायरल हो रहा उसका नाम सुनील पटेल है, जो बिलासपुर जिले के मरवाही ब्लॉक में सहायक शिक्षक है.

वायरल इस्तीफा पत्र

सुनील पटेल ने अपना इस्तीफा इस ढंग से लिखा जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है. लैटर में लिखा है- ‘ मैं नौकर माइंड सेट से काम नहीं करना चाहता. खुद के माइंडसेट के साथ जिंदगी एंजॉय करना चाहता हूं’, लैटर अब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर सर्च हो रहा है. लोग सुनील पटेल के इस्तीफे को काफी शेयर भी कर रहें हैं. सुनील पटेल ने पिछले साल 27 दिसंबर को मरवाही बीइओ को अपना इस्तीफा सौंपा था, जो अब वायरल हो रहा है.

शिक्षक रहता था स्कूल से गायब

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील की जिस स्कूल में पोस्टिंग हुई थी वो वहां से हर वक्त गायब रहता था. बाद में पता चला कि वो एक हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग में व्यस्त होने की वजह से रेगुलर स्कूल नहीं जाया करता था. अपनी जगह उसने स्कूल के ही एक बढ़ई युवक को 2 से 3 हजार रुपये के भुगतान पर अपनी पोस्ट पर रख लिया था ताकि वह मार्केटिंग के काम कर सके और किसी को खबर भी न हो. मामले की जांच पर पता चला कि सुनील 2 साल तक नो वर्क, नो पेमेंट पर काम करता रहा. सुनील की जिले के घुरदेवापारा प्राथमिक शाला स्कूल में पोस्टिंग हुई थी.

जिला शिक्षा अधिकारी का बयान

इंटरनेट पर पोस्ट वायरल होने से जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी मिली. उन्होंने कही कि इस मामले की जानकारी सुनील ने कभी नहीं दी. सुनील जैसे अन्य शिक्षक जो पढ़ाना छोड़कर मार्केटिंग के काम में व्यस्त हैं, उनपर हम नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेंगे.

You may have missed