Advertisement Carousel

न कोई चोरी, न कोई लूट! छत्तीसगढ़ के इस थाने की हवालात रहती है हमेशा खाली, ये गांव है शांति का मॉडल

Sonpur Police Station न कोई चोरी, न कोई लूट, न किसी से मार पीट! छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने जंगलों के बीच बसा सोनपुर थाना देश के सबसे अनोखे थानों में गिना जाता है। यह वह जगह है जहां थाना तो है लेकिन पुलिस की जरूरत नहीं है। यहां का हवालात आज तक खाली है, जिसमें कभी को किसी को डालने की जरुरत ही महसूस नहीं हुई। यहां के गांव वाले बताते हैं कि उन्होंने कभी ताले तक नहीं खरीदे क्योंकि यहां भरोसा ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

Sonpur Police Station नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सोनपुर थाना अपने आप में शांति और आपसी समझ का बेहद सुंदर उदाहरण है। 2020 में बने इस थाने के तहत 63 गांव आते हैं, जहां करीब 1500 लोग रहते हैं। चोरी, लूट या आपसी झगड़े जैसे मामले यहां कभी सामने नहीं आए। यहां लोग छोटे झगड़े भी आपस में बैठकर सुलझा लेते हैं इसलिए पुलिस तक बात पहुंचने की नौबत ही नहीं आती।

खुला रहता है हवालात का दरवाजा

Sonpur Police Station सोनपुर थाने में करीब 23 पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन आज तक कोई यहां शिकायत लेकर नहीं आया। हवालात का दरवाजा पिछले पांच साल में सिर्फ एक बार खुला था, वह भी पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटियां रखने के लिए। उसके बाद से हवालात हमेशा खुला रहता है और उस पर कभी ताला नहीं लगाया जाता।

आम लोगों से जुड़ा कोई अपराध नहीं

हालांकि यह इलाका नक्सल प्रभावित जगह है, इसलिए अब तक यहां करीब 36 केस दर्ज हुए हैं लेकिन ये सभी नक्सली मुठभेड़ों और सुरक्षा अभियानों से जुड़े हैं। आम लोगों से जुड़ा कोई भी अपराध से जुड़ा एक भी मामला यहां दर्ज नहीं हुआ।

Sonpur Police Station गांव की ताकत है आपसी भरोसा

गरपा गांव की महिला बताती हैं कि उनके गांव में कोई घर ताला नहीं लगाता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए या बाहर जाना पड़े तो पूरा गांव उस घर की जिम्मेदारी लेता है। झगड़ा होने पर पंच बैठकर फैसला करते हैं और सभी उसे मानते हैं। कई लोगों को तो यह तक पता नहीं कि उनके गांव के लिए अलग से कोई थाना भी है।

शांति का अलग मॉडल

सोनपुर थाना यह दिखाता है कि जब समाज में भरोसा, संवाद और आपसी जिम्मेदारी मजबूत होती है, तो कानून की सख्ती की जरूरत खुद ब खुद कम हो जाती है। नक्सल प्रभावित जगह में मौजूद यह थाना देश के लिए एक अलग और पॉजिटिव मॉडल बनकर सामने आया है।