हादसों का रविवार : छत्तीसगढ़ में तीन हादसों में गई 7 की जान
Chhattisgarh Road Accident प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। अंबिकापुर के रघुनाथपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और उसके बच्चे, धमतरी में ट्रक की चपेट में आकर कार सवार दो भाई और बलौदाबाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपती क मौत हो गई।
अंबिकापुर में 3 लोगों की मौत
Chhattisgarh Road Accident अंबिकापुर से सटे रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास शनिवार की रात करीब 11 बजे कोहरा होने के कारण एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार दंपती और उसके बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बोलेरो का चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन कितनी रफ्तार में है, यह उसके समझ नहीं आया। घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धमतरी में चलते ट्रक के पीछे घुसी कार
Chhattisgarh Road Accident धमतरी-भखारा स्टेट हाईवे में कोलियारी के पास कार अनियंत्रित होकर चलते ट्रक के पीछे घुस गई। घंटेभर स्टीयरिंग में दोनों युवक फंसे रहे। पुलिसकर्मियों, स्थानीय युवा और एंबुलेंस कर्मचारियों ने दोनों की लाश बाहर निकाली। इसके पहले दोनों को स्टीयरिंग से निकालने कार के कई पार्ट्स दूसरे वाहनों की मदद लेकर तोड़े। इस हादसे में बोरझरा (हंचलपुर) निवासी धनराज साहू (22) और लीकेश उर्फ लक्की (17) स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गए और उनकी मौत हो गई।
Chhattisgarh Road Accident बलौदाबाजार में दंपती की गई जान
वहीं तीसरा मामला बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से सटे पनगांव गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार अशोक साहू (35) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी साहू (40) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के निवासी थे। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फरार वाहन का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।