रायगढ़ के ‘रावण’ की हैवानियत: कपड़े उतारे-बेल्ट से पीटा… वो गिड़गिड़ाता रहा, नहीं पसीजा दिल

Raigarh viral video : छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ का सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर बेरहमी से बेल्ट से मारा जा रहा है. घटना रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान रोमेश साहू के रूप में हुई है.

 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में किसी फिल्म के विलेन की तरह एक युवक बंटी उर्फ रावण हाथ में शराब लेकर रोमेश को कपड़े उतारने को कह रहा है. युवक के अलावा कमरे में 3 से 4 लोग भी नजर आ रहे हैं. कोई गाली दे रहा है तो कोई मार रहा है. इतना ही नहीं पहले रोमेश को कपड़े उतारने को कहा जाता है, जिसके बाद उसे जबरदस्ती पूरी तरह निर्वस्त्र कर दिया जाता है.

6 मिनट का वीडियो हो रहा है वायरल

Raigarh viral video : वायरल वीडियो में रोमेश सभी से माफी मांगता हुआ और उसे छोड़ने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. हालांकि शराब के नशे में चूर आरोपी बंटी उर्फ रावण उसकी एक भी नहीं सुनता और निर्वस्त्र कर बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू करता है. यह वीडियो करीब 6 मिनट का है, जिसमें करीब 4 मिनट तक उसके साथ मारपीट की जाती है. रोमेश का रो रो कर बुरा हाल होता है, लेकिन कमरे में मौजूद लोगों को उसपर कोई रहम नहीं आता है.

पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

वीडियो में मौजूद आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण भी जूटमिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं घटना का वीडियो कबीर चौक के पास रावण आटो का बताया जा रहा है. रोमेश का कहना है कि जूटमिल थाना पहुंचकर जब वो पुलिस से शिकायत करता है तो कार्रवाई करना तो दूर उसकी पूरी बात भी नहीं सुनी जाती है.ऐसे में रोमेश ने इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की है, जिसमें उसने अपने साथ हुई घटना और पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने को लेकर जानकारी दी है.

Raigarh viral video : आरोपी पर कई ममाले हैं दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, वाहन चोरी, ठगी सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं. वहीं इलाके में अपनी दहशत कायम रखने वह ऐसे ही लोगों को अपने ठिकाने पर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट करता है और उसका वीडियो भी बनाता है. ऐसे में इस आदतन अपराधी पर पुलिस और कानून का डर ना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सहित पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है. हालांकि रोमेश की मानें तो अब तक उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

You may have missed

Exit mobile version