Chhattisgarh Nikay Chunav Result : रायपुर मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख से अधिक वोटों से जीती, जानें अन्य नगर निगमों में किसने मारी बाजी

Chhattisgarh Nikay Chunav Result रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है। भाजपा महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे एक लाख 53 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की हैं। वहीं प्रदेश के 10 नगर निगमों में महापौर के पद पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है। 10 में से 10 नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। नगर निगम अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर के महापौर के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है।

Chhattisgarh Nikay Chunav Result रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। राजनांदगांव और कोरबा से 11-11 कैंडिडेट्स हैं। वहीं दुर्ग में सबसे कम केवल 2 ही कैंडिडेट्स हैं। इसके अलावा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की बात करें, तो रायपुर में 306, कोरबा में 281, बिलासपुर में 230, दुर्ग में 228 कैंडिडेट्स हैं।

Chhattisgarh Nikay Chunav Result

Chhattisgarh Nikay Chunav Result रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, अंबिकापुर समेत सभी नगर निगमों में काउंटिंग हुई। रायपुर में कांग्रेस की दीप्ति दुबे और भाजपा की मीनल चौबे आमने-सामने थे। दुर्ग में भाजपा की अलका बाघमारे और कांग्रेस की प्रेमलता साहू के बीच मुकाबला रहा।

नगर निगम बीजेपी कांग्रेस कौन आगे/ जीते
रायपुर मीनल चौबे दीप्ति दुबे मीनल चौबे (बीजेपी) 1,53,000 वोटों से जीतीं
दुर्ग अलका बाघमार प्रेमलता पोषण साहू अलका बाघमार (बीजेपी) 67,000 वोट जीतीं
राजनांदगांव मधुसूदन यादव निखिल द्विवेदी मधुसूदन यादव (बीजेपी) 43,500 वोट से जीते
बिलासपुर पूजा विधानी प्रमोद नायक पूजा विधानी (बीजेपी) 66,179 वोट से जीतीं
अंबिकापुर मंजूषा भगत अजय तिर्की मंजूषा भगत (बीजेपी) 11,063 वोट से जीतीं
चिरमिरी रामनरेश राय विनय जायसवाल रामनरेश राय (बीजेपी) 4000 वोट से जीते
जगदलपुर संजय पांडेय मलकीत सिंह गैदू संजय पांडेय (बीजेपी) 8,772 वोट से जीते
रायगढ़ जीववर्धन चौहान जानकी काटजू जीववर्धन चौहान (बीजेपी) 34,365 वोट से जीते
कोरबा संजू देवी राजपूत उषा तिवारी संजू देवी राजपूत (बीजेपी) 52,000 वोट से जीतीं
धमतरी जगदीश रामू मेहरा — (कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है) जगदीश रामू मेहरा (बीजेपी) जीते

You may have missed

Exit mobile version