Advertisement Carousel

NHM Employees Strike: 31 दिन बाद कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल, सरकार ने वेतन वृद्धि सहित मानी 4 मांगें

NHM Employees Strike End: छत्तीसगढ़ में 31 दिनों से चल रही एनएचएम कर्मचारियों (NHM Employees Strike) ने हड़ताल की खत्म कर दी है. इस दौरान शुक्रवार देर शाम कर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मुलाकात की. सरकार ने कर्मचारियों की चार मांगें मान ली हैं, जिसमें वेतन वृद्धि भी शामिल है. इसके अलावा जो मांगें नहीं मानी गई हैं, उनके लिए सरकार कमेटी गठित करेगी. बता दें कि प्रदेश भर में 16000 एनएचएम कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल कर रहे थे. हड़ताल खत्म करने पर सीएम साय का भी बयान आया है.

मानी गई ये मांगें

  • जुलाई 2023 से 5% की वेतन वृद्धि की मांग पूरी.
  • 30 दिनों का वैतनिक अवकाश (Salaried Leaves) की मांग पूरी.
  • वार्षिक कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता मांग पूरी.
  • कैशलेस चिकित्सा बीमा 5 लाख तक का मांग मानी गई.

कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

NHM Employees Strike End: ग्रेड पे निर्धारण,अनुकंपा नियुक्ति और स्थानांतरण (Transfer) की मांग के लिए कमेटी गठित कर दी है, जो जांच करेगी और तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.

NHM Employees Strike End: मुख्यमंत्री ने की सराहना

NHM Employees Strike End: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हड़ताल खत्म करने पर कर्मचारियों की सराहना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त करने का निर्णय सराहनीय और स्वागतयोग्य है. हमारी सरकार प्रत्येक कर्मचारी को परिवार का हिस्सा मानती है और उनकी जायज मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है. जनता का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है कि सरकार और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से प्रदेश की जनता को सुलभ एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को और बेहतर, स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे.