छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में आएंगे 12 हजार करोड़, CM साय ने सभा में की बड़ी घोषणा

Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी कर दी गई है. शुक्रवार को चिरमिरी की सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी. 27 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ एकमुश्त भुगतान किया गया है. तीन-चार दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी.

Chhattisgarh News:

क्या है धान खरीदी अंतर राशि

सत्ता में आने से पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किसानों से 3100 रुपये क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. साल 2024 में 4 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई. लेकिन किसानों से मोटा धान 2300 प्रति क्विंटल और पतला धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया. ऐसे में जो अंतर की राशि है वह धान बोनस के रूप में जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है.

सीएम साय ने बताया कब आएगी धान खरीदी अंतर की राशि:

Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर धान खरीदी अंतर राशि के बारे में बताया. उन्होंने कहा “इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 150 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई है.

 

सीएम ने कहा कि धान खरीदी के आंकड़े आते ही धान खरीदी की अंतर राशि किसानों को देने का वादा पहले ही हमने किया था. ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मोदी गारंटी को पूरा करते हुए एकमुश्त 12 हजार करोड़ की राशि का भुगतान हो जायेगा. आपके श्रम को मिले इस सम्मान से ही प्रदेश का नगर और गांव खुशहाल होगा.”

 

Share
khabar jordar
khabar jordar
Articles: 1304