Chhattisgarh News दुर्ग। पाटन के सैलुद नहर में हाथ-पैर धोने उतरे दो युवक रविवार से लापता हैं। 38 वर्षीय नंदकिशोर ध्रुव और 40 वर्षीय प्रहलाद वर्मा मंत्रालय में पदस्थ हैं। परिजन कल से नहर के किनारे बैठे हैं और युवकों की तलाश में परेशान हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी तलाश में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। यह घटना उतई थाना अंतर्गत इलाके की है।
Chhattisgarh News
बता दें कि दोनों की खबर अभी तक नहीं मिली है। मामले में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उतई थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हई है। दोनों युवकों के परिजन तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं ।