बिलासपुर में आवारा कुत्ते ने किया 20 साल की लड़की पर जानलेवा हमला, 15 जगह काटा

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तिफरा के अभिलाषा परिसर में एक छात्रा पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया है। छात्रा स्कूटी से कोचिंग जा रही थी इसी दौरान कुत्ते ने दौड़ाकर काटा और खींच दिया। स्कूटी से गिरने के बाद कुत्ते ने उसे 15 से अधिक हिस्सों पर काटा जिससे वह लहूलुहान हो गई।

कुत्ते ने 50 मीटर तक दौड़ाया

Chhattisgarh Newsनिगम के नसबंदी दावों के बाद भी शहर में आवारा कुत्ते की कमी नहीं है। इन आवारा कुत्ते के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। विशेषकर छोटे बच्चों, लड़कियों और महिलाएं हमेशा खतरे में रहती है। अभिलाषा परिसर की है जहां एक विधि की छात्रा को कोचिंग जाते समय आवारा कुत्ते ने चलती स्कूटी पर हमला करके गिरा दिया।

स्कूटी से गिर पड़ी बच्ची, शोर मचाने पर जुटे लोग

Chhattisgarh News कुत्ते ने लगभग 50 मीटर तक छात्रा को दौड़ाया। इसके बाद उसके ऊपर हमला कर दिया। कुत्ते ने छात्रा को सिर, हाथ, पीठ समेत पूरे शरीर में 15 से अधिक स्थानों को काट लिया है।  इस हमले से छात्रा लहूलुहान हो गई। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े और उसे बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।

Chhattisgarh News

इसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। लोगों का कहना है कि पूरी कालोनी में आवारा कुत्ते का आतंक है। जबकि कॉलोनी के गार्डन में छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन अनहोनी हो सकती है।

You may have missed