चिकन पीस बना जंग का मैदान! चोरी के आरोप में शख्स की कर दी जमकर धुनाई, सिर और नाक पर आईं चोटें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण की मुर्गे का पीस चोरी करने के आरोप में पिटाई कर दी गई. दो लोगों ने मिलकर पीड़ित को डंडे से पीटा. इससे पीड़ित के सिर, नाक, पेट और हाथ पर गंभीर चोटें आईं. ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और बाद में पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चिकन पीस की चोरी के आरोप में पिटाई
Chhattisgarh News: दरअसल, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने चिकन पीस चोरी के आरोप में 51 वर्षीय सोहितराम राठिया की लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना तब हुई जब शनिवार को गांव में सुरेंद्र कुमार राठिया के घर सगाई समारोह था. सगाई समारोह में सुरेंद्र ने अपने गांव के दोस्तों को खाने के लिए चिकन दिया था. ताकि वे उसे पका कर खा सकें.
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News:ऐसे में सोहितराम और गांव के अन्य लोग बरखित राठिया के घर में चिकन करी बना रहे थे. तभी दोपहर करीब 3 बजे बरखित राठिया और दयाराम राठिया वहां पहुंचे और करी में चिकन कम देखकर गाली-गलौज करने लगे. और सोहितराम से कहने लगे कि तुमने चिकन करी से पीस चुराए हैं.
पीड़ित पहुंचा थाने
आरोपियों ने सोहितराम पर चिकन करी का पीस चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और डंडे से मारा. पीड़ित के सिर, नाक, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं. किसी तरह मामला शांत होने के बाद घायल घरघोड़ा थाने पहुंचा. इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित सोहितराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.