भ्रष्टाचार पर एक्शन : नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला निलंबित, स्वच्छता श्रृंगार में गड़बड़ी के आरोप

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे शुक्ला पर निलंबन की कार्यवाही कांग्रेस शासन काल में डोंगरगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।

Khairagarh CMO suspended

जारी आदेश

Khairagarh CMO suspended राज्यपाल के अवर सचिव अजय तिर्की के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सीएमओ शुक्ला को डोंगरगढ़ में पदस्थापना के दौरान 2022-23 में अध्यक्ष निधि व पार्षद निधि से विभिन्न वार्डो में नलकूप खनन, घड़ी स्थापना कार्य, नाली निर्माण कार्य, उद्यान निर्माण कार्य, इंटर लॉकिंग कार्य सहित अन्य मामलों में निविदा आमंत्रण शर्तो की अवहेलना कर निर्माण कराने के मामले में दोषी पाया गया है। नियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया है।

Municipality, Khairagarh

स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार सहित कई गड़बड़ियों के लगे आरोप 

Khairagarh CMO suspended खैरागढ़ नगर पालिका में भी पदस्थापना से अब तक स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार से लेकर अन्य मामलों में गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं। जिन शिकायतों पर कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। पालिका में लापरवाही के चलते निर्माण कार्य बाधित हैं। यहां भी निविदा प्रक्रिया को उलझा दिया गया। जिसकी वजह से 15 वें वित्त और अधो संरचना मद के कार्यों में अब तक कार्य आदेश जारी नहीं हो पाया है।