पेट्रोल छोड़िए! अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब, नहीं लगाया तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अब बाइक सवारों को शराब खरीदने के लिए हेलमेट लगाना पड़ेगा. जिले में बाइक सवारों को अब बिना हेलमेट शराब नहीं मिलेगी. कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बैठक में आबकार विभाग को निर्देश दिए हैं. इसके बाद शराब दुकानों में हेलमेट जरूरी होने की सूचना चस्पा की गई है. गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षा में बैठक आयाजित की गई थी. बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर एक महीने से रोक लगी है.

बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब