Chhattisgarh News रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है. राज्य शासन ने नवा रायपुर अटल नगर को नया तहसील बनाने का प्रस्ताव राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है. यह प्रस्ताव छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 13 के तहत लाया गया है, जिसके जरिए तहसील की सीमाओं में परिवर्तन और नई तहसील के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
साय सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी की
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में इस संबंध में अधिसूचना प्रकाशित की गई. अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार ने रायपुर जिले में एक नई तहसील गठित करने और उसकी सीमाएं निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है.

चार तहसीलों से गांव अलग होंगे
Chhattisgarh News नई तहसील नवा रायपुर अटल नगर के गठन के लिए रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर तहसीलों के गांवों को अलग किया जाएगा. प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत इन चारों तहसीलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर नई तहसील बनाई जाएगी.
ऐसा होगा नई तहसील का ढांचा
प्रस्ताव के मुताबिक नई तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल किए जाएंगे. इनमें पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 (कंदुल) मंडल शामिल हैं. इन मंडलों के पुनर्गठन से राजस्व प्रशासन को अधिक सुगम और प्रभावी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

20 पटवारी हल्कों के 39 गांव होंगे शामिल
Chhattisgarh News नई तहसील में 20 पटवारी हल्कों के कुल 39 गांव शामिल किए जाएंगे. इन गांवों के नाम इस प्रकार हैं.
- पलौद
- परसदा
- सेंद्री
- चिचा
- बरौदा
- कयाबांधा
- नवागांव
- खपरी
- कुहेरा
- राखी
- कोटनी
- कोटराभाठा
- तेंदुल
- छटौना
- बेंद्री
- निमोरा
- उपरवारा
- तुता
- खंडवा
- भेलवाडीह
- पचेडा
- चेरिया
- पाऊटा
- बंजारी
- तेंदुआ
- कुर्रू
- नकट्टी
- टेमरी
- धरमपुरा
- बनारसी
- कंदुल
- माना
नई तहसील की सीमाओं के बारे में जानकारी
अधिसूचना में नवा रायपुर अटल नगर तहसील की सीमाएं भी स्पष्ट की गई हैं. इसके अनुसार उत्तर दिशा में मंदिर हसौद, दक्षिण में अभनपुर, पूर्व में गोबरा नवापारा और पश्चिम में रायपुर तहसील की सीमाएं होंगी.
60 दिनों तक मांगे गए सुझाव और आपत्तियां
सरकार ने इस प्रस्ताव पर आम जनता और संबंधित पक्षों से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए हैं. राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव लिखित रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर को भेज सकता है.
Chhattisgarh News
इस बाबत साय सरकार का कहना है कि नई तहसील के गठन से नवा रायपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राजस्व से जुड़े कामों के लिए रायपुर या अन्य तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.




