Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला और अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस युवक को परिजन मृत मानकर उसका क्रियाकर्म कर रहे थे, वह अचानक अपने घर लौट आया. युवक को जिंदा देख परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जबकि क्रियाकर्म में शामिल सभी लोग हैरत में पड़ गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते शनिवार को सूरजपुर के मानपुर इलाके में पुलिस को एक कुएं में अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास सूचना भेजी. यह सूचना चंदरपुर (ढुंढरा) निवासी पुरषोत्तम के परिजनों को मिली. पुरषोत्तम घटना से दो दिन पहले से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे.
Chhattisgarh News : गलत पहचान और अंतिम संस्कार लापता होने के कारण, परिजनों को लगा कि कुएं में मिली लाश पुरषोत्तम की ही है. उन्होंने शव की शिनाख्त अपने बेटे पुरषोत्तम के रूप में की. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही अज्ञात शव को पुरषोत्तम मानकर दफना दिया गया. परिवार ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उसका क्रियाकर्म शुरू कर दिया.
क्रियाकर्म के बीच लौटा ‘मृत’ बेटा
Chhattisgarh News : जब युवक के घर पर क्रियाकर्म का माहौल था तभी रिश्तेदारों ने बताया कि जिसका क्रियाकर्म हो रहा है, वह तो जिंदा है और कहीं और उनके घर पर है. यह सुनकर परिजनों को जैसे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. थोड़ी ही देर में, ‘मृत घोषित’ पुरषोत्तम खुद घर लौट आया.
पुलिस के लिए नई पहेली एक तरफ जहां परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं पुलिस के लिए यह मामला अब एक अनसुलझी पहेली बन गया है. पुलिस अब उस अज्ञात शव की पहचान को लेकर जांच फिर से शुरू करने की बात कह रही है, जिसे पुरषोत्तम मानकर दफनाया गया था. पुलिस का कहना है कि उनके पास मृतक के कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित है, जिसके आधार पर अब शव की असली पहचान की जाएगी. अगर असली परिजन सामने आते हैं और दावा करते हैं, तो दफनाए गए शव को बाहर निकालकर उन्हें सौंपा जाएगा.