Chhattisgarh News बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग की मनमानी का एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम सुढहेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। युवक की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभाग ने आठ महीनों तक बिजली का बिल नहीं थमाया, लेकिन अचानक से 22 हजार रुपये का भारी- भरकम बिल थमा दिया गया।
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News विश्वनाथ ने बताया कि पहले लगे पुराने मीटर से उसका बिजली बिल कभी भी 200 रुपये से ज्यादा नहीं आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद 8 महीने तक विभाग ने कोई बिल नहीं दिया। अचानक आए 22 हजार रुपये के बिल ने उसे बिजली के झटके से ज्यादा बड़ा झटका दे दिया। युवक का कहना है कि जब उसने बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय में शिकायत की तो अधिकारियों ने शुरू में उसे टालमटोल करते हुए कहा कि यह बिल पटाना ही पड़ेगा। बाद में मुख्यालय कार्यालय में जांच कराने पर उसका बिल घटाकर 50% कर 10,800 रुपये कर दिया गया। फिर भी विश्वनाथ ने इस मनमाने बिल का विरोध जताते हुए स्मार्ट मीटर गले में लटकाकर कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिया और मीटर लौटाने की बात कही।
मनमाने बिजली बिल से उपभोक्ता हुए परेशान
Chhattisgarh News आपको बता दें कि, मनमानी बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता काफी त्रस्त हैं इस प्रकार की शिकायतें जिले में सभी जगह से बहुतायत से मिल रही है लेकिन विद्युत विभाग अभी तक आंखें मूंदे बैठा है। उपभोक्ता जब अपनी समस्या लेकर कार्यालय जाते हैं तो उन्हें कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया जाता उन्हें एक ही लाइन में बिजली बिल पटाने के लिए ही कहा जाता है। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस ग्रामीण की समस्या का क्या समाधान करता है।