Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को ईडी की स्पेश्ल कोर्ट में पेश किया गया. 11 महीने बाद लखमा की कोर्ट में पेशी हुई है. लखमा के कोर्ट आने की वजह से कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लखमा को रिमांड अवधि खत्म होने की वजह से अदालत में पेश किया गया था. उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ अदालत में पेश किया गया था.
Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : जनवरी में जेल जाने के बाद पहली बार लखमा को कोर्ट में पेश किया गया. लखमा का कहना है कि वे बीपी, शुगर और हृदय रोग से पीड़ित हैं. वे लगातार अस्वस्थ हैं. बावजूद इसके उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं लाया जा रहा है.




