Advertisement Carousel

40 हजार के सिक्के लेकर गाड़ी के शोरूम पहुंचा किसान, बेटी को दिलाई चमचमाती स्कूटी; Video देख लोग हुए भावुक

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के साधारण किसान ने अपनी बेटी की खुशी के लिए जो किया, उसकी कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी को चमचमाती स्कूटी गिफ्ट किया, जिसके बाद किसान और उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा।

Chhattisgarh News बजरंग राम भगत छत्तीसगढ़ में एक छोटा किसान है और उन्होंने अपनी बेटी को स्कूटी गिफ्ट करने का सपना देखा था। बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक पाई-पाई जोड़कर रखा। खास बात यह है कि उन्होंने ये स्कूटी 40000 रुपये के सिक्कों से खरीदा है, जिसके बाद वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

40 हजार के सिक्के

Chhattisgarh News खबरों के मुताबिक बजरंग राम भगत एक किसान होने के साथ-साथ वो अंडे और चने की एक छोटी दुकान भी चलाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने एक-एक करके ये सिक्के जमा किए थे। करीब  छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई जोड़ने के बाद बबेटी को स्कूटी गिफ्ट कर पाए छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई।

Chhattisgarh News कई घंटों तक चली गिनती

कहा जा रहा है कि जब किसान गाड़ी के शोरूम में पहुंचे तो शोरूम मालिक ने अपनी टीम से सिक्कों को गिनती में लगा दिया। सिक्कों की गिनती करीब 3 घंटे तक चली। इस बीच बजरंग राम भगत और उनकी बेटी भी मौजूद थी। इस खूबसूरत वीडियो को देखकर कई लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं।