Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के साधारण किसान ने अपनी बेटी की खुशी के लिए जो किया, उसकी कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी को चमचमाती स्कूटी गिफ्ट किया, जिसके बाद किसान और उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक किसान भाई 40 हजार रुपये के सिक्के बोरे में भरकर अपनी बहन को स्कूटी दिलाने शोरूम पहुंचा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #BhaiDooj pic.twitter.com/uvAJrXBWpk
— Arjun Chaudharyy (@Arjun5chaudhary) October 23, 2025
Chhattisgarh News बजरंग राम भगत छत्तीसगढ़ में एक छोटा किसान है और उन्होंने अपनी बेटी को स्कूटी गिफ्ट करने का सपना देखा था। बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक पाई-पाई जोड़कर रखा। खास बात यह है कि उन्होंने ये स्कूटी 40000 रुपये के सिक्कों से खरीदा है, जिसके बाद वीडियो खूब वायरल हो रहा है।




