छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, सीएम विष्णुदेव साय ने पूरा किया वादा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों के लिए राज्य सरकार खास तोहफा लेकर आई है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत राज्य में हर भूमिहीन किसान को सालाना 10 हजार रुपये मिलेंगे। सीएमओ छत्तीसगढ़ की तरफ से बताया गया कि ‘दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना’ के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया “हमारी सरकार “दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता राशि देने जा रही है। इसके लिए हमारी सरकार के बजट में ₹500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।”