Advertisement Carousel

घर वालों को मनाकर करने जा रही थी लव मैरिज, शराब के नशे में पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने लौटा दी बारात

Chhattisgarh News बिलासपुर। ओडिशा के निजी स्कूल में शिक्षिका ने प्रेम विवाह के लिए परिवारवालों को मना लिया। जब दुल्हा तय समय पर बरात लेकर पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था। उसकी हरकतों को देखकर युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक अब युवती के परिवारवालों को फोन पर धमकी दे रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

यह है पूरा मामला

  • सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ओडिशा के निजी स्कूल में शिक्षिका है।
  • युवती ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा के बंधबाहाल में रहने वाले किशन से प्रेम करती थी।
  • उसने अपने परिवारवालों को किशन से विवाह करने के लिए राजी कर लिया।
  • इसके बाद दोनों पक्ष ने आपस में बातचीत कर 26 नवंबर को सगाई और 27 नवंबर को शादी तय कर ली।
  • इसके लिए उन्होंने बिरकोना रोड स्थित अशोक वाटिका को बुक कर लिया। वर पक्ष को 26 नवंबर की दोपहर पहुंचना था।
  • तय समय पर आने के बजाए वर पक्ष के लोग रात करीब 10 बजे पहुंचे। तब किशन सिंह शराब के नशे में धुत था। नशे के कारण वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
  • उसकी हरकतों को देखकर युवती ने शादी से इन्कार कर दिया।
  • इसका युवती के परिवारवालों ने भी साथ दिया।
  • युवक ने युवती के पिता, मां और परिवार के अन्य लोगों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
  • युवती और उसके परिवार वाले शादी घर को छोड़कर अपने घर चले गए।
  • दूसरे दिन शाम करीब सात बजे युवक ने युवती के भाई को काॅल कर अपनी बहन से शादी कराने के लिए कहा।
  • तब उसने अपनी बहन की इच्छा से शादी कराने की बात कही।
  • इस पर युवक ने युवती के भाई को भी जान से मारने की धमकी दी।
  • युवती ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है।
  • इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

naidunia_image

युवती के साहस की सराहना कर रहे स्वजन

Chhattisgarh News युवती ओडिशा में रहकर निजी स्कूल में पढ़ाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान किशन सिंह से हुई थी। बाद में दोनों के बीच शादी को लेकर भी सहमति बन गई। इसके बाद युवती ने अपने परिवार के लोगों से इस संबंध में बात की। युवती ने किसी तरह परिवार के लोगों को भी शादी के लिए मना लिया। बेटी की खुशी के लिए परिवार के लोग बरात का स्वागत करने तैयारियों में जुट गए। दुल्हा जब अपने परिवार के लोगों को लेकर बिलासपुर पहुंचा तो युवती और उसके परिवार वालों के सामने उसकी हरकतें सामने आ गईं। जब युवती ने शादी से इन्कार किया तो परिवार के लोगों ने भी उसका साथ दिया।

Chhattisgarh News परिवार वालों को मिल रही धमकी, परेशान होकर पहुंची थाने

आरोपित युवक की हरकतें सामने आने के बाद युवती और उसके परिवार वाले शादी भवन को छोड़कर अपने घर चले गए। उन्होंने थाने में भी इसकी शिकायत नहीं की। इधर युवक शादी टूट जाने के बाद युवती के परिवार वालों से हुज्जतबाजी करते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसे भी युवती ने नजर अंदाज किया। दूसरे दिन भी जब युवक ने युवती के परिवारवालों को धमकी देकर अभद्रता की तो युवती का सब्र टूट गया। युवती ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की।