Chhattisgarh News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गई। पीड़ित डॉक्टर के पास पाइल्स का ऑपरेशन करवाने के लिए पहुंचा था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान लत नश काट दी जिस कारण से उसकी मौत हो गई। उसने मरीज के मलद्वार की नस काट दी थी। नस काटने के बाद वह मौके से फरार हो गए।
बेटी ने देखा पिता तड़प रहे हैं
ऑपरेशन के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने देखा की मरीज की हालत बिगड़ रही है तो डॉक्टर घर से भाग गए। बेटी ने देखा कि पिता तड़प रहा था तो जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ग्रामीण की मौत हो गई। दरअसल, मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्रा गांव का है। 24 अगस्त को पुरुषोत्तम ध्रुव पाइल्स का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गया था। उसने झोलाछाप डॉक्टर का पोस्टर देखा था जिसके बाद उनसे मिलने गया।
Chhattisgarh News:
उसकी मुलाकात यहां दो झोलाछाप डॉक्टरों से हुई। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए 30 हजार रुपए लगेंगे। जब पीड़ित तैयार हुआ तो 24 अगस्त को उसे ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। बंद कमरे में पीड़ित को लेकर गए और उसे इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद दोनों डॉक्टरों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने गलत नस काट दी। जब उन्हें लगा की मामला गंभीर होता जा रहा है जिसके बाद वह कमरे से भाग गए।
क्या कहा मृतक के परिजनों ने
Chhattisgarh News: मृतक के भाई धरमराज ध्रुव ने बताया कि उसके भाई को पाइल्स की दिक्कत थी। वह अस्पताल जाकर इलाज कराने से डरता था। 20 अगस्त से इलाज शुरू किया। शुरुआती 2 दिन में 20 हजार रुपए नकद ले भी लिए गए थे। ऑपरेशन के दिन दोनों डॉक्टरों ने परिजनों को कमरे से बाहर निकाल दिया। कहा कि इंजेक्शन लगाया गया है, मरीज आराम कर रहा है। इसके बाद 10 हजार रुपये लिए और फिर भाग गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
Chhattisgarh News: परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ थाने में शिकायत कराई है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।