Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम कांदुल में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम सुभाष कुमार जनबंधु (40 वर्ष) था, जो मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का निवासी था। सुभाष को पाइल्स की समस्या थी और वह कांदुल के कथित डॉक्टर रेखराम साहू से देसी इलाज करा रहा था। आरोपी डॉक्टर अपने घर पर ही इलाज करता था। उसने सुभाष के प्राइवेट पार्ट में एक साथ नौ इंजेक्शन लगा दिए, जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव और संक्रमण हुआ। इस वजह से सुभाष का पेट फूल गया और खून बहने से उनकी मौत हो गई।
एक साथ लगा दिए 9 इंजेक्शन
Chhattisgarh News परिजनों के अनुसार, सुभाष कुमार जनबंधु बालोद के झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू के पास इलाज के लिए गए थे। एक दिन जब वह इलाज कराने पहुंचे, तो डॉक्टर ने उनके प्राइवेट पार्ट में एक साथ नौ इंजेक्शन लगा दिए। इससे सुभाष के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया, जो रुक नहीं रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Chhattisgarh News पुलिस की कार्रवाई
Chhattisgarh News बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया कि सुभाष को पाइल्स की समस्या थी और वह कांदुल के झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू के पास देसी इलाज करा रहे थे। डॉक्टर में नौ इंजेक्शन लगा दिए, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। सुभाष की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।