Advertisement Carousel

कांग्रेसी उप सरपंच की जिद में पढ़ाई हुई ठप्प, स्कूल में ताला मारा.. विभाग से निलंबित अपने रिश्तेदार की स्कूल में करवाना चाहता है पोस्टिंग

Chhattisgarh News पाटन । अपने चहेते निलंबित शिक्षकों की बहाली कराने और पुराने स्कूल में वापस लाने जनप्रतिनिधि अब खुलकर दंबगई कर रहे हैं। दबाव बनाने के लिए स्कूल में पथरबाजी और कुर्सी टेबल की तोड़फोड़ तक करवा रहे है । इसका उदाहरण आज पाटन के मोहदा स्कूल में नजर आया। जहां कांग्रेसी उप सरपंच की दबंगई से स्कूल के स्टॉफ और छात्र दोनों ही परेशान है।

Chhattisgarh News उपसरपंच दानी राम साहू ने आज दबंगई दिखाते हुए मीडिल स्कूल मोहदा में टीचर्स और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और गेट पर ताला लगा दिया। लगभग दो सौ छात्र और शिक्षक घंटों तक धूप में बाहर खड़े रहे। उप सरपंच दानी राम ने सभी को इतना आतंकित कर रखा था की 5 घंटे तक महिला टीचर्स को बाथरूम तक जाने नहीं दिया।

Chhattisgarh News बताया जा रहा है की कांग्रेस उप सरपंच दानी राम साहू का रिश्तेदार प्रफुल्ल साहू इसी स्कूल में पदस्थ था । उसके ऊपर महिला शिक्षकों से अभद्रता का आरोप है। स्कूल से गायब होकर प्रफुल्ल साहू निजी कोचिंग पढ़ता था ।साल के आधे समय वह स्कूल से गायब रहता था। इसमें मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित सीमा शर्मा भी उसका साथ देती थी । यह बात संचालनालय तक पहुंची जिसके बाद एक जांच टीम स्कूल पहुंची। जाँच में दोनों के ख़िलाफ़ आरोप सही पाये गए और दोनों को निलंबित कर दिया गया।

Chhattisgarh News

बताया जा रहा है कि स्कूल के मध्यान्ह भोजन के भ्रष्टाचार के आरोप में महिला शिक्षिका और शिक्षक प्रफुल्ल साहू को अनुशानहीनता के साथ स्टॉफ के साथ दुर्रव्यवहार करने के आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। लेकिन दोनों की उपसरपंच से उनकी नजदीकीयां होने की वजह से उपसरपंच किसी भी कीमत पर उनकी बहाली वहां कराना चाहता है। जिसके चलते उपसरपंच ने आज स्कूल में ही ताला लगा दिया। इधऱ् इस बात की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने इसकी खबर प्रशासन को दी। जिसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने स्कूल का ताला खुलवाया। तब कहीं जाकर शिक्षक और बच्चे स्कूल के अंदर जा पाए और कक्षाएं लगी।

तीन दिन बाद देख लेने की धमकी

कांग्रेस उप सरपंच दानी राम साहू ने तहसीलदार समेत सभी को तीन दिन बाद फिर स्कूल आकर देख लेने को धमकी दी है । कहा है की अगर प्रफुल साहू और महिला शिक्षिका को दोबारा स्कूल में पोस्टिंग नहीं दी गई तो उग्र विरोध झेलना पड़ेगा ।

शिक्षाओं और छात्रों को कुछ हुआ तो दानी राम होगा जिम्मेदार

स्कूल में पूर्व में पथरबाजी, सीसीटीवी, टेबल कुर्सी तोड़ देख चुके अब स्कूल के शिक्षक काफ़ी डरे हुए हैं । उन्हें आशंका है की उनके और बच्चों के साथ कोई भी हिंसा या दूसरी घटना हो सकती है । शिक्षकों ने कलेक्टर समेत संचालनालय और मुखमंत्री सचिवालय में शिकायत की अगर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के साथ कुछ अनिष्ट होता है तो इसका जिम्मेदार दानी राम साहू और उसके साथी होंगे ।

वर्जन
Sdm सर को जानकारी दी गई है । शासकीय परिसर में अनाधिकृत रूप से ताला लगाना । शिक्षाको को डराना धमकाने मामले में FIR के लिए कहा है। इसके पीछे किसका हाथ है इसकी भी जाँच की जाएगी।
– बीआर देवांगन , BEO पाटन

वर्जन
क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले, शिक्षकों महिलाओं बच्चों को आतंकित करने , शांति भंग करने वाले के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
– अभिषेक झा, Asp ग्रामीण दुर्ग

बता दें की 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। इस स्कूल में 210 छात्रो के लिए सात शिक्षक हैं । एक की पोस्टिंग हो चुकी है जॉइनिंग बाक़ी है इसके बावजूद दानी राम बहाना बनाकर बार बार शिक्षा व्यवस्था बाधित कर रहे हैं