Advertisement Carousel

14 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मौत:सुबह मैदान में फुटबॉल खलने गया था, वॉर्मअप करते समय नीचे गिरा; थम गई सांस

Heart Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है. फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में पहुंचा था और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से बच्चे ने दम तोड़ा है. हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा.

Heart Attack सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में रोज की तरह रविवार की सुबह भी 14 साल का मोहम्मद फैजल निखिल फुटबॉल खेलने मैदान पहुंचा था.जैसे ही उसने वॉर्मअप शुरू किया, अचानक वह मैदान पर गिर पड़ा. साथी खिलाड़ी घबरा गए, तुरंत उसे छिंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया हो सकता है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.

Heart Attack फैजल छिंदगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों में भी बेहद सक्रिय था. हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में उसने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. नियमित अभ्यास, फिटनेस पर ध्यान और अनुशासन, यही उसकी पहचान थी. रविवार को भी वह हमेशा की तरह समय पर मैदान पहुंचा था.

Heart Attack परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…

अचानक मिली इस सूचना ने परिवार के होश उड़ा दिए. जो बच्चा रोज मुस्कुराते हुए घर से मैदान जाता था, वही कुछ ही समय में अस्पताल से निर्जीव लौट आया। मैदान में साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया कि फैजल पूरी तरह फिट दिख रहा था. वह रोज सबसे पहले आता था, दौड़ता था, एक्सरसाइज करता था. कभी सांस फूलने या कमजोरी की कोई शिकायत नहीं की. अचानक हुई इस मौत ने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया है.