छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शोक के दौरान PWD रेस्ट हाउस में पार्टी, लोगों ने जमकर खाई बिरयानी, SDM को लगी भनक, फिर…

Chhattisgarh News -छत्तीसगढ़ के बालोद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी की गई. यह पार्टी जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के बाहर की गई. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक की घोषणा की गई थी. इस पार्टी में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे, हालांकि यह सभी किसके मेहमान थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बिना प्रोटोकॉल रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी के मामले में एसडीम सुरेश साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टाफ को समझाइश दी, साथ ही नोटिस देने की भी बात कही.

राष्ट्रीय शोक के दौरान PWD के रेस्ट हाउस में चल रही थी बिरयानी पार्टी, मौके पर पहुंचे एसडीएम

SDM ने क्या कहा

Chhattisgarh News मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश साहू घटनास्थल पर पहुंचे और  उन्होंने मौके पर स्टाफ को हिदायत दी. पूरे मामले पर उन्होंने कहा कि बिना प्रोटकॉल के रेस्ट हाउस को बिरयानी पार्टी के लिए कैसे दिया गया, इसकी जांच के लिए मैं स्वयं पहुंचा हूं और जो भी इसके जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि बिरयानी पार्टी के मामले में अभी तक बिरयानी खाया या बनाया गया है यह जांच का विषय है. पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जाएगा.

Chhattisgarh News मेहमानों की नहीं जानकारी

इस मामले में  एसडीएम सुरेश साहू ने पूरे मामले पर किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं थी की रेस्ट हाउस में बाहर के लोगों की बिरयानी पार्टी चल रही थी. ये किसने मेहमान थे इसकी जांच चल रही है. उन लोगों ने बड़ी ही सतर्कता से पार्टी की. मीडिया की सतर्कता को देखकर वे लोग तुरंत बाहर निकल गए. वहीं रेस्ट हाउस के स्टाफ का कहना है कि यह सारे लोग डिप्टी कलेक्टर या लक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता के मेहमान थे. फिलहाल इन मेहमानों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

You may have missed