Chhattisgarh News : शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता जर्जर स्कूल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Chhattisgarh News : गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक स्कूल में छत लकड़ी की बल्ली के सहारे टिकी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी देखने नहीं पहुंच रहे हैं। बरसात के सीजन में छत से पानी टपकता है, कमरे में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। शौचालय भी जर्जर होने से अनुपयोगी हो चुका है। छत की प्लास्टर टूट कर फर्श में गिर रहा है, जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं।

Chhattisgarh News : यह स्कूल आदिवासी दूरस्थ वनांचल बैगा बाहुल्य इलाके में स्थित है, जहां बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं फिर भी यह लोग शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 24 है, लेकिन स्कूल की हालत को देखकर यहां परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते हैं।

Chhattisgarh News : कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए अवगत कराया गया लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक कुछ भी नहीं मिला है। अब देखने वाली बात यह होगा कि कब तक प्रशासन संज्ञान लेकर इस जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत और यहां उचित शिक्षा व्यवस्था कर पाता है।

Chhattisgarh News :

शासन-प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके और उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके।