Chhattisgarh News कोंडागांवः केशकाल घाट पर एक हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार बस ने गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश की। यह पूरी घटना कार में लगे डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो गई है।
Chhattisgarh News जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार का चालक कांकेर से केशकाल की ओर जा रहा था। इस दौरान बस जगदलपुर से कांकेर की ओर आ रही थी। घाट के एक मोड़ पर बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार को गलत दिशा में ओवरटेक किया। इससे आमने-सामने की टक्कर की स्थिति बन गई।
कार ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
Chhattisgarh News महिंद्रा गाड़ी (क्रमांक CG 17 AB 1031) के चालक गुरुचरण की लापरवाही से यह हादसा हो सकता था। लेकिन कार ड्राइवर की सतर्कता और सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।
Chhattisgarh News यात्रियों की मांग-कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि ऐसे लापरवाह बस चालकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने मांग की है कि ऐसे बस चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। साथ ही संबंधित बस कंपनी के मालिक को चालक को तत्काल सेवा से हटाना चाहिए। इससे आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी और यात्रियों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।