हरेली त्योहार के दिन छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई नियुक्ति, आदेश जारी, देखिए पूरी लिस्ट 

Chhattisgarh News: हरेली त्योहार के दिन छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर 535 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है।

Chhattisgarh News:चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। दूरस्थ क्षेत्रों में भी त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें मिल सकेंगी। लंबे दिनों से प्रदेश के कई अस्पताल चिकित्सा अधिकारियों की कमी से जूझ रहे थे। इससे मरीज भारी परेशान हो रहे थे। अब जाकर सरकार ने इस पर सुध ली है।

Chhattisgarh News: विधानसभा में उठा था मुद्दा

Chhattisgarh News: राज्य में मेडिकल सुविधाओं के लचर होने का मुद्दा हाल में हुए विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठा था। सत्ताधारी बीजेपी के विधायकों ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार से सवाल किए थे। गौरतलब है कि चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी। इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में भी त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।

देखिए पूरी लिस्ट