लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जवानों को बड़ी सफलता, कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 29 माओवादी ढेर, 3 जवान घायल

Chhattisgarh Naxal Encounter  कांकेर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम लगभग चार बजे तक चली। जवानों ने मारे गए सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के टाप कमांडर शंकर राव और महिला नक्सली ललिता के साथ राजू भी शामिल हैं। शेष अन्य शवों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है। मृत नक्सलियों के शवों के पास से सात एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास रायफल की बरामदगी की गई है।

Chhattisgarh Naxal Encounter मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है, जबकि कांस्टेबल को सामान्य चोट आई है। जवानों ने 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है।

Chhattisgarh Naxal Encounter

Chhattisgarh Naxal Encounter मुठभेड में कई नक्सलियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक इंतजाम किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ”…बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं…मैं इसके लिए सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देना चाहता हूं…हम सभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं…नक्सल मुक्त बस्तर के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा…सरकार बातचीत के लिए तैयार है…बातचीत और चर्चा से समाधान निकलना चाहिए…”