Advertisement Carousel

मां को कुल्हाड़ी से काटा…शव के कई टुकड़े किए, VIDEO:जशपुर में लाश के पास बैठकर गाया गाना; कमरे में फैला खून ही खून

Chhattisgarh Murder Case छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर दिए। हालांकि, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह पूरी घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम गुला बाई (62) और आरोपी का नाम जीत राम यादव (27) है। सोमवार सुबह बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। फिर शव के पास बैठकर गाना गाने लगा।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

Chhattisgarh Murder Case हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

एक महीने पहले केरल काम करने गया था

Chhattisgarh Murder Case जानकारी के मुताबिक जीत राम यादव के 2 भाई हैं। जीत राम यादव घटना से एक महीने पहले काम करने केरल गया था। 24 अगस्त को वह घर लौटा था। परिवार वालों के अनुसार जीत राम जब से केरल से आया था, अचानक बिना बात के गुस्सा करने लगता था। कांपने लगता था।

झाड़फूंक कराया, सुबह मां पर हमला

जीत राम का झाड़फूंक भी कराया गया था। 26 अगस्त की सुबह 7 बजे जीत राम घर में रखी टांगी को पकड़कर सबको मार दूंगा कहने लगा। जिससे डरकर उसका बड़ा भाई अपने परिवार सहित एक कमरे में घुस गया। इसी दौरान आरोपी जीत राम ने मां गुल्ला बाई के माथे, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

Chhattisgarh Murder Case जांच कर रही पुलिस

इस मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। हत्या के बाद वह घटनास्थल पर बैठकर गाना गा रहा था। पुलिस जांच में अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच अधिकारी हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रहे हैं।