अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया…! ED Raid के बाद क्यों बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री?

Chhattisgarh Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के 20,000 करोड़ रुपये के कतिथ शराब घोटाला मामले में अगल-अलग जगहों पर छापे मारे. इस दौरान एजेंसी ने रायपुर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर भी छापा मारा. ईडी ने कवासी लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों पर भी छापा मारा. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इधर, ईडी की कार्रवाई पर को लेकर पहली बार कवाली लखमा का बयान सामने आया.

Chhattisgarh Liquor Scam:

Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 15 घंटे सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला. अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों जो कागज लाए उनपर दस्तखत करता रहा. अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे. ईडी की छापा राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस ने विधानसभा में बहुत से मुद्दे उठाए. विधानसभा में जब बड़ा घोटाला को उजागर हुआ. सरकार ने आनन फानन में दबाव बनाया. भाजपा चुनाव को देखते हुए बदनाम कर राजनीति करने का काम कर रही है.

You may have missed

Exit mobile version