Chaitanya Baghel Bail: । शराब घोटाला केस में आरोपी पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। यह जमानत उन्हें ईओडब्ल्यू-एसीबी और ईडी, दोनों ही मामलों में मिली है।
Chaitanya Baghel Bail:
Chaitanya Baghel Bail: चैतन्य के वकील ने बताया कि चैतन्य के खिलाफ ईओडब्ल्यू और ईडी ने शराब घोटाला प्रकरण पर मामले दर्ज किए थे। कोर्ट ने दोनों ही मामलों में जमानत दे दी है। चैतन्य पिछले 6 महीने से जेल में हैं।
खबर अपडेट हो रही हैष




