Chhattisgarh Weather News: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी की बड़ी चेतावनी, अब होगी तूफानी बारिश, इन इलाकों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
Chhattisgarh Ka Mausam रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। करीब 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पिछले दो दिनों की बात करें तो 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी था। इसकी वजह से बस्तर इलाके में काफी तबाही हुई है। कई जगहों पर संपर्क टूट गया था। मौसम विभाग ने फिर से बड़ी चेतावनी जारी की है।
एक महीने का कोटा पूरा
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लगभग इस माह का कोटा पूरा कर लिया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अब तक बारिश में 4 फीसदी की ही कमी रह गई है। पिछले दो दिनों की बात करें तो लगातार हो रही बारिश ने करीब 8 फीसदी कमी को पूरा किया। एक जून से अब तक 495.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, हालांकि 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसमें अब तक दो प्रतिशत का ही अंतर है।
छत्तीसगढ़ में हुई है काफी बारिश
Chhattisgarh Ka Mausam छत्तीसगढ़ की मौसम वैज्ञानिक डॉ गायत्री वाणी कंचिभोटला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों में काफी वर्षा हुई है। आज भी कुछ ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है, लेकिन भारी वर्षा की जो गतिविधि है, वह आज से थोड़ी कम होने की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी
Chhattisgarh Ka Mausam आने वाले 2 से 3 दिनों में भी एक दो स्थानों में भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं, अगर पिछले तीन से चार दिनों की बात करें तो लगभग 10 से 20 जिलों में भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में भारी वर्षा की गतिविधि में थोड़ी कमी आएगी लेकिन मध्यम बारिश अधिकांश स्थानों पर जारी रहेगी।
Chhattisgarh Ka Mausam बारिश की वजह से तापमान कम
वहीं, प्रदेश के तापमान की बात करें तो इस सीजन में तापमान लगातार बारिश होने की वजह से 25 से 28 डिग्री के भीतर है। अगले तीन से चार दिन में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान की बात करें तो रायपुर का तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर का 26.4, अंबिकापुर का 30.4, जगदलपुर का 24.6 डिग्री है। वहीं, न्यूनतम की बात करें तो रायपुर का तापमान 23.7 डिग्री, बिलासपुर का 25.4, अंबिकापुर का 24.2, जगदलपुर का 22.4 डिग्री है।