Chhattisgarh IPS Transfer : बदले गए रायपुर SSP संतोष, अब लाल उम्मेद सिंह होंगे नए पुलिस अधीक्षक, CM सुरक्षा SP बनाए गए हरीश राठौर
Chhattisgarh IPS Transfer : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, जिसके तहत IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रायपुर SSP संतोष सिंह को हटा कर PHQ में अटैच किया गया है, उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उम्मेद सिंह को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अलावा संतोष कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है.
हुआ तबादला
Chhattisgarh IPS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर तबादला किया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर को तत्काल प्रभाव से हटाकर PHQ में अटैच कर दिया गया है, उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उम्मेद सिंह को अस्थाई तौर पर राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14 वीं बटालियन जिला बालोद पर किया पदस्थ किया गया है. रवि कुर्रे को पुलिस अधीक्षक कोरिया बनाया गया है, वहीं हरीश राठौर को मुख्यमंत्री सुरक्षा एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी ट्रांफसर हुए थे..