Chhattisgarh IAS Transfer: रायपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को 10 अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेलबदल कर दिया है। इसमें 2003 बैच की आइएएस अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी के साथ-साथ राजस्व और भू-अभिलेख विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2003 बैच के ही आइएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के साथ-साथ जन शिकायत निवारण विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीजीएमएससी से हटाई गईं पद्मिनी
Chhattisgarh IAS Transfer: दवाई खरीदी घोटाले में विवाद में चल रहे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई को हटाकर उन्हें पेंशन एवं पेंशन एवं पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं में संचालक बना दिया गया है। वहीं उनकी जगह सीजीएमएससी की जिम्मेदारी आइएएस रितेश कुमार अग्रवाल मिली है।
जनसंपर्क आयुक्त, सीएम सचिवालय की भी जिम्मेदारी
Chhattisgarh IAS Transfer: 2016 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ. रवि मित्तल को आयुक्त जनसंपर्क और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद के दायित्व के साथ-साथ अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
Chhattisgarh IAS Transfer: इन अधिकारियों को ये मिली जिम्मेदारी
- रीना बाबा साहेब कंगाले, सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुनर्वास विभाग आयुक्त, भू अभिलेख ।
- अविनाश चंपावत, सचिव, सामान्य प्रशासन व जन शिकायत निवारण विभाग।
- रितेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन।
- प्रभात मलिक, संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिशरण विभाग ।
- रवि मित्तल, संयुक्त सचिव, सीएम सचिवालय, आयुक्त जनसंपर्क और सीईओ संवाद।
- जयश्री जैन, उप सचिव, वन, जलवायु एवं परिवर्तन विभाग ।
- दीपक कुमार अग्रवाल, सचिव, लोक आयोग।
- पद्मिनी भोई, संचालक, पेंशन एवं पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं।
- हिना नेताम, संचालक, आदिम जाति एवं अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ।
- अश्वनी देवांगन, मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व स्वच्छ भारत मिशन।