Chhattisgarh Flood News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने बस्तर संभाग में बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि सीएम साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों – बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की. बता दें कि इस क्षेत्र में बाढ़ के कारण कई मुख्य सड़कों से कनेक्शन भी टूट गया है.
जल्द कम की जाएगी पीड़ा – सीएम साय
Chhattisgarh Flood News: सीएम साय ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की पीड़ा को शीघ्र कम करना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है. बता दें कि लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इतनी लोगों की हुई है मौत
Chhattisgarh Flood News: राज्य के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि बाढ़ से आठ लोगों की मृत्यु हुई है तथा 96 मवेशी मारे गए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में लगभग 495 घरों और 16 पुलियों और पुलों को नुकसान पहुंचा है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Chhattisgarh Flood News: NH63 हुई क्षतिग्रस्त
दक्षिण बस्तर में बाढ़ से आई तबाही ने NH63 को तुमनार के पास एक किलोमीटर तक आधी सड़क को तबाह कर दिया है. इसके साथ ही, जो सड़क तेलंगाना और छत्तीसगढ़ को जोड़ती है, उसे भी बहुत नुकसान हुआ है. आसपास इस बड़ी तबाही के निशान देखे जा सकते हैं. इससे लोगों को हो रहे परेशानी को कम करने के लिए सीएम साय ने खास निर्देश जारी किए हैं.