छत्तीसगढ़ में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी: सरकारी दफ्तरों में नहीं होगा काम, जानें क्या है वजह

Chhattisgarh Employees Strike: छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर के दिन अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अब इस आंदोलन में शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं, जो सामूहिक रूप से अवकाश का आवेदन देकर हड़ताल में भाग ले रहे हैं। इनकी मुख्य मांगों में केंद्र सरकार के समान देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता (DA), लंबित एरियर्स, और अन्य मुद्दे शामिल हैं, जिन्हें लेकर अधिकारी-कर्मचारी काफी समय से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

अधिकारी-कर्मचारी करेंगे कलम बंद हड़ताल

Chhattisgarh Employees Strike 27 सितंबर को अपनी मांगों के समर्थन में अधिकारी-कर्मचारी (Holiday on September 27) और शिक्षकों ने काम बंद और कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। सभी शिक्षक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में हिस्सा लेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। इस हड़ताल में हजारों शिक्षक शामिल होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना है। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के समान 4% डीए, लंबित एरियर्स, और अन्य लंबित मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।

Chhattisgarh Employees Strike होगा सामूहिक प्रदर्शन

Chhattisgarh Employees Strike प्रदेशभर के कर्मचारी 27 सितंबर को जिला मुख्यालयों (CG Strike news) पर सुबह 11 बजे से सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। इस व्यापक हड़ताल से राज्य में सरकारी कामकाज प्रभावित होने की संभावना है।

You may have missed