छत्तीसगढ़ में शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान, जानें कब-कब होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट

Chhattisgarh Elections 2025:रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निगमों सहित शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि ये सभी चुनाव फरवरी में होंगे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

आदर्श आचार संहिता लागू

Chhattisgarh Elections 2025: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नागरिक निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन नगरीय एवं पंचायत निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Chhattisgarh Elections 2025:

नगर निकाय चुनाव में 44,74,269 मतदाता
नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन 22 जनवरी से 28 जनवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 173 नगर निकायों के 3,201 वार्डों में 11 फरवरी को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 15 फरवरी को होगी। सुकमा और दुर्ग नगरीय निकायों के पांच वार्डों के लिए भी उपचुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव में 44,74,269 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिलाएं और 512 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

Chhattisgarh Elections 2025 पार्टी लाइन के आधार पर होंगे नगर निकाय चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि सामान्य नगरीय निकायों के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से 1,531 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 132 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए 22 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनावों में मतपत्रों के माध्यम से वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी लाइन के आधार पर होंगे, जबकि पंचायत निकायों का चुनाव गैर-पार्टी आधार पर होगा।

You may have missed

Exit mobile version