Chhattisgarh Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो गई. प्रति क्विंटल 3100 रुपये के दाम से प्रदेश के किसानों से धान की खरीदी की जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर में 2739 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. उपार्जन सोमवार से शुक्रवार तक होगा.
160 लाख मैट्रिक टन होगी धान की खरीदी
सरकार की ओर से निर्धारित मात्रा के अनुसार, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 160 लाख मीट्रिक टन की जाएगी. गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण उपार्जन एजेंसी के गुणवत्ता सर्वेयर द्वारा स्टेक लगाने के पहले किया जाएगा.
कब तक होगी छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी
Chhattisgarh Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ सरकार धान की खरीदी 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक करेगी. वहीं किसान सोमवार से शुक्रवार तक केंद्र में धान बेच सकते हैं.
दुर्ग में 102 केंद्रों पर होगी धान खरीदी
Chhattisgarh Dhan Kharidi: धान खरीदी के लिए दुर्ग जिला में 102 केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि सिर्फ 34 केंद्रों पर आज धान खरीदी होगा. वहीं धान बिक्री के लिए 116 किसानों ने टोकन लिया है. पहली दिन का लक्ष्य 6 हज़ार 6 सौ क्विंटल का है. दुर्ग में पिछले वर्ष पहली ही दिन 1233 किसानों ने 60 हज़ार क्विंटल धान बेचा था. बता दें कि दुर्ग जिला में 1 लाख 12 हजार किसान रजिस्टर्ड है, जिनमें से 1 लाख 11 हजार किसानों का एग्रीस्टेट पर रजिस्टर हो पाया है. हालांकि धान खरीदी केंद्र के अधिकारी कर्मचारी 13 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.
Chhattisgarh Dhan Kharidi: धान अवैध बिक्री रोकने के लिए दिए गए ये निर्देश
प्रदेश में धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सरकार ने कई निर्देश दि हैं. इसके तहत अन्य राज्यों की सीमा में चेक पोस्ट स्थापित कर कड़ी निगरानी की रही है. धान की सुरक्षा के लिए खरीदी केन्द्रों में ड्रेनेज और तारपोलिन आदि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. अगर कोई अवैध परिवहन या बिक्री का मामला सामने आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.




