Chhattisgarh Crime News : पोते ने दादी का मर्डर कर किया ये काम, रोंगटे खड़े करने वाली है वारदात

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक सनकी युवक ने अपनी ही दादी की त्रिशूल से वार दी हत्या. इसके बाद दादी के खून से पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर भगवान शिवलिंग का अभिषेक किया . पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला 

Chhattisgarh Crime News पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद गोस्वामी अपनी दादी रुकमणी के साथ अकेले ही रहता था. अचानक शनिवार की रात अपने दादी पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

खुद को भी किया घायल  

सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुद को शिव भक्त बताया और खुलासा किया कि उसने खून से “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” लिखा।

Chhattisgarh Crime News

पुलिस इस मामले को अंधविश्वास से जुड़ा मानकर जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। इस बर्बर हत्या ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, जबकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

दो रोज पहले सक्ती में भी अंधविश्वास की बड़ी घटना

अंधविश्वास के चलते सक्ती जिले में भी 17 अक्टूबर को बड़ी घटना सामने आई थी। यहाँ मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक परिवार के छह सदस्य जय गुरुदेव का जाप कर रहे थे। सभी सदस्य 16 अक्टूबर से जाप पर बैठे थे और 17 अक्टूबर को इनमें से दो की मौत हो गई थी। पुलिस जब पहुंची थी तो दो अन्य मूर्छित अवस्था में मिले थे और परिवार के दो अन्य सदस्यों की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी थी।