Chhattisgarh Crime News रायपुर के भाठागांव ढेबर सिटी में 28 अगस्त को संदिग्ध हालत में मृत पाई गई एक विवाहिता के परिजनों ने पुरानी बस्ती थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। झारखंड से आए मृतका के परिजनों का आरोप है की उनकी बेटी तमन्ना परवीन के पति फिरोज अंसारी और सास रेहाना खातुन ने बेटी तमन्ना को दहेज के लिए प्रड़ाडित कर 28 अगस्त को मारा डाला। वे पिछले 12 दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक FIR दर्ज नहीं की गई है। यहां तक की थाना पुलिस एम्स से मिली शार्ट पीएम की रिपोर्ट की जानकारी भी नहीं दे रही है जबकि उस रिपोर्ट में चोट और अन्य चीजों की पुष्टि हो जाएगी।
Chhattisgarh Crime News परिजनों का आरोप है की तमन्ना के शरीर में चोट के दर्जनों निशान थे। जिसका वीडियो भी उनके पास है। वीडियो में साफ दिख रहा है तमन्ना की नाक और मुंह में गंभीर चोट है जिससे खून निकला हुआ है। गले, हाथ और पीठ में चोट और पिटाई के निशान हैं। जबकि वे रायपुर पहुंचे तो बताया की तमन्ना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिवार को शव भी एक दिन बाद ही देखने को मिला।
Chhattisgarh Crime News
Chhattisgarh Crime News मृतका के पिता एसके अख्तर ने बताया, तमन्ना और फिरोज की शादी 18 जनवरी 2014 में हुई थी। फिरोज और उसकी मां का दबाव था इसलिए नगद के साथ ढेर सारा सामान दहेज में दिया था। उसके बाद भी फिरोज और उसके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। बच्चों के कारण तमन्ना ने घर नहीं छोड़ा। 28 अगस्त को ढेबर सिटी से किसी अन्य के फोन से बेटी की मौत की जानकारी मिली। जिसके बाद वे रायपुर पहुंचे। सुनवाई नहीं मिलने पर उन्होने रायपुर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी है।