Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 17 में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान शीतल सेंदरे (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शासकीय सौ बिस्तर अस्पताल में संविदा सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. शीतल के पति की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो चुकी थी और वह अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ किराए के मकान में रहती थी.
घटना का खुलासा
सूत्रों के अनुसार शीतल का देवर बीते दो दिनों से उसके साथ रह रहा था. शुक्रवार को शीतल की मां घर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इस पर आसपास के मोहल्ले के लोग जुटे और दरवाजा खुलवाया गया.दरवाजा खुलने पर युवक की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दीं. महिला की मां और मोहल्लेवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
Chhattisgarh Crime News :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शीतल के चेहरे पर खून के निशान पाए गए थे, जिसे कंबल से ढककर रखा गया था। कमरे से शराब की 7-8 खाली बोतलें भी बरामद की गईं. आशंका जताई जा रही है कि घटना एक दिन पूर्व की है.
पुलिस की कार्रवाई
Chhattisgarh Crime News : पुलिस ने पूरे कमरे को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो आज मौके पर जाकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी. हालांकि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से मना कर दिया है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के 5 वर्षीय बेटे के सिर से मां का साया उठ गया है. मोहल्ले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और महिला की मौत को लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश भी देखा गया.