Chhattisgarh Crime News खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के एक महिला ने अपनी ही बहन के घर में चोरी की है। चोरी की वारदात के बाद दोनों बहनों के रिश्तों में खटास आ गई है। मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपनी बहन के घर से गहनों की चोरी की और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब गहने चोरी होने की जानकारी सामने आई तो दूसरी बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Chhattisgarh Crime News
ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के भरदाखुर्द गांव का है। यहां रहने वाली निवासी माही के घर में सुरेखा वर्मा ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुरेखा वर्मा अपनी बड़ी बहन के साथ माही वर्मा के घर में करवा चौथ के व्रत की पूजा करने गई थी। पूजा करने के बाद सुरेखा वर्मा और माही अलग कमरे में सोईं हुई थीं। रात को लगभग 2 बजे माही जंघेल के पति लकेश्वर जंघेल की नींद खुली तो उसने देखा किसे के बाहर जाने की आवाज आ रही है।
बाहर से बंद था दरवाजा
उसने देखा कि माही जंघेल और सुरेखा वर्मा जिस कमरे में सोये थे। उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। जिसके बाद उसने घर के बाकी लोगों को जगाया और उसकी जानकारी दी। घरवालों ने दरवाजा खोलकर देखा तो सुरेखा वर्मा गायब थी। वहीं, कमरे में रखे सोने-चांदी के गहने भी गायब हैं। जिसके बाद माही जंघेल ने ठेलकाडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रेमी के साथ भागी
Chhattisgarh Crime News जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेखा की तलाश शुरू की। तलाश की तो पता चला कि आरोपी सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी के साथ खैरागढ़ में देखी गई। जहां से आरोपी सुरेखा वर्मा व उसके प्रेमी कमल नारायण वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी किये चांदी के जेवर व मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
बहन के घर चोरी का बात कबूली
Chhattisgarh Crime News सुरेखा वर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोरी की वारदात में सुरेखा का साथ उसके प्रेमी ने भी दिया है। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।




