Advertisement Carousel

अननेचुरल सेक्स करता था…पति का तलवार से कटवाया सिर:दूसरों से सेक्स करने कहता था

Wife Killed Husband भाटापारा। हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन पर मिली बिना सिर की लाश के अंधेकत्ल मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलरों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को थाना हथबंद को सूचना मिली थी कि रेलवे अपलाइन के पास एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव पड़ा है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई थी।

प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया था कि हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से सिर अलग कर फेंका गया है। मृतक ने हल्के नीले रंग की जींस पहन रखी थी तथा उसके दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेज़ी में “जीके जोशी” लिखा हुआ था। थाना हथबंद में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया।

Wife Killed Husband

शव की पहचान के लिए पुलिस ने लगभग 80 जवानों की टीम के साथ चार किलोमीटर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका। इसके बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई। इंटरनेट मीडिया व वाट्सएप समूहों पर हुलिया प्रसारित किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीकी विश्लेषण किया गया। लगातार प्रयासों के बाद चार दिन में मृतक की पहचान 39 वर्षीय गैस कुमार जोशी, निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।

पत्नी निकली हत्या की मास्टरमाइंड

जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी को अननेचुरल सेक्स के लिए परेशान करता था। पत्नी को पीटता था। दूसरे पुरुषों से भी सेक्स करने के लिए दबाव बनाता था। इससे परेशान होकर पत्नी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को 40 हजार की सुपारी दी।

पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या

Wife Killed Husband घटना के दिन मृतक को पार्टी के बहाने ग्राम दरचुरा बुलाया गया, जहां उसे जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेहोश होने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर कार से रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार तलवार से उसका गला काट दिया गया। हत्या के बाद शव का धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जबकि सिर को ग्राम डिग्गी में जमीन खोदकर दबा दिया गया।

पुलिस टीम को इनाम

Wife Killed Husband इस अंधेकत्ल का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।