‘शिलांग’ जैसी वारदात छत्तीसगढ़ में, पढ़िए दिल दहला देने वाली हत्याकांड की कहानी

Chhattisgarh Crime News : गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। मामला प्रेम प्रसंग का हैं, जिसमें पत्नी प्रतिमा साहू ने आपने आशिक दौलय राम पटेल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रेमी और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना एक सप्ताह पूर्व 25 जुलाई की है। दरसल, प्रतिमा साहू के पति चुम्मन साहू और उसका प्रेमी दौलत पटेल एक ही साथ विद्युत विभाग में कार्य करते थे और गांव के ही रहने के चलते उसके घर आना-जाना था जिससे उसकी पत्नी से करीबी बढ़ गया था।