Chhattisgarh Crime News::धमतरी 12 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अर्जुनी थाना क्षेत्र स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास सोमवार आधी रात तीन युवकों की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
Chhattisgarh Crime News:: मामला न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है, जहां पहले से ही कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इस दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी विवाद में शामिल हो गए। देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि हमलावरों ने रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक भागकर जान बचाने में सफल रहे।
Chhattisgarh Crime News:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से भागे प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी।
8 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वारदात में इस्तेमाल चाकू और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। हत्या की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।